शामली, जून 7 -- कुर्बानी के जज्बे के साथ ईद उल अजहा पर शनिवार को अल्लाह की बारगाह में लाखों सिर सजदे में झुकें। चौसाना क्षेत्र में शनिवार सुबह बकरा ईद की नमाज़ शांति और सौहार्द के साथ अदा की गई। ऊन तिराहे स्थित ईदगाह पर सुबह सवा सात बजे और चौसाना की ईदगाह में साढ़े सात बजे बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज़ अदा की। प्रशासन और पुलिस की मुस्तैदी के चलते कहीं कोई विवाद या अव्यवस्था की स्थिति नहीं बनी चौसाना,नयाकुंडा,भडी,मुस्तफाबाद,बल्लामाजरा,बसी सहित अन्य गावों के लोग शामिल रहे। ईदगाह के आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। चौसाना ईदगाह में नमाज़ के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान कुछ लोग ईदगाह के बाहर सड़क पर ही नमाज़ पढ़ने की तैयारी में लगे, जिसे देख चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने तुरंत सख्ती दिखा...