सीवान, जून 8 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। ईद उल-अजहा के मौके पर शनिवार को लेकर प्रखंड में मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफी उत्साह देखा गया। पर्व की शुरुआत समुदाय के युवाओं से लेकर वृद्ध और बच्चों ने ईदगाहों तथा मस्जिदों में जाकर बकरीद की नमाज अदा की। इस दौरान नए कपडे पहने बच्चे, युवा और वृद्धों ने पूरे अकीकत के साथ बकरीद की नमाज पढ़ी। प्रखंड व नपंचायत के इलाकों में हसनपुरा, शेखपुरा, उसरी खुर्द, उसरी बुजुर्ग, सरैयां, खाजेपुर, निजामपुर, अरंडा, रजनपुरा, सेमरी, हरपुरकोटवा, लहेजी, करमासी, विश्वभरपुर, पियाउर सहित अन्य इलाको के मस्जिदों व ईदगाहों में मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ नजर आई। वहीं निर्धारित अवधि में बकरीद की नमाज पढ़ने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को बकरीद की बधाई देकर गले लगाकर ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी। वहीं सुबह से ही ...