लखनऊ, जनवरी 23 -- - जब्त 77 संपत्तियों में सहयोगी वर्धन टाउनशिप प्राइवेट लिमिटेड की भी प्रापर्टी - निवेशकों से ठगी का मामला, पहले भी जब्त की जा चुकी हैं 68 अन्य संपत्तियां लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने निवेशकों से ठगी के मामले में रोहतास समूह व उनके सहयोगियों की 77 संपत्तियां जब्त की हैं। 158.85 करोड़े रुपये की जब्त की गई संपत्तियों का वर्तमान बाजार मूल्य 350 करोड़ रुपये से अधिक है। रोहतास समूह ने निवेशकों की रकम से खरीदी गईं कई संपत्तियों को अपनी सहयोगी कंपनियों को ट्रांसफर कर उन्हें अन्य कंपनियों को बेच दिया था। कुछ संपत्तियों पर बैंक से लोन भी लिया गया था। ईडी मामले में आगे की छानबीन कर रही है। ईडी ने रोहतास प्रोजेक्ट लिमिटेड व अन्य के विरुद्ध दर्ज मनी लांड्रिंग केस के तहत 75 अचल व 2 चल संपत्तियां जब्त की हैं। इनमें ...