नई दिल्ली, अगस्त 29 -- नई दिल्ली, व.सं.। राजधानी के निजी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) की रिक्त सीटों को भरा जाएगा। इसमें दूसरी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक शामिल हैं। दिल्ली के करीब 400 स्कूलों में दो हजार के लगभग ईडब्ल्यूएस कोटे की सीटें खाली हैं। निदेशालय के मुताबिक, जिले के सभी स्कूलों को अपने यहां ईडब्ल्यूएस कोटे की खाली सीटों की जांच करने के निर्देश दिए गए थे। शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि खाली सीटों को भरने के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा सकती है। निदेशालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक रिक्त सीटें कक्षा छह में हैं। इसके बाद 11वीं कक्षा में विज्ञान स्ट्रीम में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...