चतरा, जनवरी 16 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि हंटरगंज के मीरपुर पंचायत के शेरपुर गांव में शुक्रवार को ईट्ट लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक शेरपुर गांव के 50 वर्षीय मोहम्मद मेंराज मियां है। मेराज मिया अपना घर बनाने के लिए बिहार के शेरघाटी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव से नागेंद्र सिंह के ट्रैक्टर से चिमनी ईट्ट अपने घर पर मनवाया था। मृतक ट्रैक्टर को बैक करवा रहा था। इसी दौरान मेराज मिया ट्रैक्टर के चपेट में आ गया। जिससे दबकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी स्थानीय थाना को मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्ज में ले लिया और ट्रैक्टर को भी जप्त कर थाना ले आया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...