चंदौली, अगस्त 28 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा कस्बा के टिमिलपुर और ईटवा गांव में प्राचीन देवस्थल है। ईटवा गांव में दो माह से सफाई कर्मी नियुक्त नहीं होने से श्रीपत ब्रम्हबाबा का मंदिर स्थल गंदगी के अंबार से पटा हुआ है। वही टिमिलिपुर में एक सफाई कर्मी नियुक्त होने के कारण मंदिर के सामने और सरोवर घाट कूड़ा करकट से पटा पड़ा हुआ है। इस समस्या को देखते हुए एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने बुधवार को डीपीआरओ के निर्देश पर पूर्व में नियुक्त सफाई कर्मी चन्द्रशेखर प्रसाद को गांव में नियुक्त किया है। इसका स्थानातंरण सदर ब्लॉक के जरखोरकला व खुर्द गांव में हो गया था। इस बाबत एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने बताया कि ईटवा में पूर्व में तैनात सफाई कर्मी को नियुक्त किया गया है। टिमिलपुर में शीघ्र ही एक और सफाई कर्मी नियुक्त किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्...