आदित्यपुर, अगस्त 27 -- चांडिल, संवाददाता। ईचागढ़ थाना क्षेत्र के पुरानडीह में आपसी विवाद में पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से पीटकर गांव के ही बुद्धेश्वर पुराण (30 वर्ष) की हत्या कर दी। घटना सोमवार की मध्यरात्रि की है। मृतक बुद्धेश्वर पुराण राजमिस्त्री का काम करता था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा छानबीन कर मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पत्नी ने पांच पड़ोसियों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाठी-डंडे को भी बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडे ने बताया कि आपसी झगड़े के दौरान पड़ोसी ने गांव के ही एक युवक को लाठी डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर ...