आदित्यपुर, सितम्बर 13 -- चांडिल, संवाददाता। ईचागढ़ थाना क्षेत्र के गौरांगकोचा स्थित दालग्राम के जंगल में कुंजू गोप (37 वर्ष) ने पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक गौरांगकोचा के केंदुआडीह का रहनेवाला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। कुंजू गोप दो दिन पहले सुबह शौच करने घर से निकला था। लेकिन, वह घर वापस नहीं लौटा। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने कुंजू गोप का शव पेड़ से लटकते देखा। थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडेय ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...