आदित्यपुर, जनवरी 15 -- चांडिल, संवाददाता। ईचागढ़ प्रखंड के चोगा के पास सीता पांज पर्यटन स्थल में कला मंदिर जमशेदपुर एवं सीतापांज मेला समिति द्वारा बुधवार को प्राचीन सीता पांज मेला का आयोजन किया गया। हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति रत्नाकर भेंगरा एवं झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अमिताभ घोष ने संयुक्त रूप से मेला का उद्घाटन किया। मेला में 6 दलों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। पारंपरिक नृत्य, गीत और लोक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई, जिनके माध्यम से प्रकृति संरक्षण, सामुदायिक एकता और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का संदेश दिया गया। इसके पूर्व नारायण गोप के नेतृत्व में विस्थापित मुक्ति वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश रत्नाकर भेंगरा का चौका में स्वागत किया। इस मौके पर मुखिया अभिराम हेंब...