सीतामढ़ी, जनवरी 23 -- सीतामढ़ी, हमारे प्रतिनिधि। बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत ईख फसल की कटनी प्रयोग का निरीक्षण तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर के उप निदेशक शशिभूषण ने किया। निरीक्षण के क्रम में वे किसान उपेंद्र सिंह के खेत पहुंचे और हंसुआ लेकर ईख की कटनी कर फसल कटाई प्रयोग की प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से देखा और परखा। यह कटनी प्रयोग मेजरगंज प्रखंड के डुमरी काला पंचायत अंतर्गत ग्राम डुमरी काला में आयोजित किया गया। मौके पर उप निदेशक ने बताया कि फसल कटाई प्रयोग उत्पादन, उपज दर एवं क्षति के आकलन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके माध्यम से वास्तविक उत्पादन का वैज्ञानिक आधार पर मूल्यांकन किया जाता है। जिससे किसानों को फसल सहायता योजना का लाभ सही तरीके से मिल सके। उन्होंने बताया कि कटनी प्रयोग संभाविक रैंडम पद्धति के आधार पर किया जाता है...