अमरोहा, अक्टूबर 2 -- नगर पालिका सभागार में बुधवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा व मिशन शक्त के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ईओ दीपालिका यादव ने कहा कि सफाई कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। उन्होंने महिला सफाईकर्मियों को उपहार देकर सम्मानित किया। कहा कि भारत का सपना, नारी शक्ति के बिना अधूरा है। यहां सफाई कर्मचारियों से शहर को साफ सुथरा बनाए रखने में सहयोग करने की अपील भी की गई। उधर, महिला सभासदों ने ईओ को सम्मानित किया। इस दौरान राजन कुमार, अमन कुमार, जावेद कुमार, सविता, रामकली आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...