मैनपुरी, नवम्बर 18 -- नगर पंचायत के कर्मचारियों ने लापरवाही बरतते हुए एक मृत गोवंश को कूड़े के ढेर में फेंक दिया था। जिसकों लेकर हिंदूवादी संगठनों ने तहसील परिसर में जाकर जोरदार प्रदर्शन किया था। एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की थी। मंगलवार को ईओ ने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की। मंगलवार को नगर पंचायत अधिशासी अभियंता लेखराज भारती ने बरनाहल क्षेत्र में मृत गोवंश को कूड़े के ढेर में फेंकने के आरोप में दोषी मानते हुए वरिष्ठ लिपिक अजमत राहत व दयानंद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जिसके बाद ईओ ने सफाई कर्मियों की बैठक ली। कहा कि सभी सफाई कर्मचारी में अपने कार्य को ईमानदारी से करें। लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मृत गोवंश या किसी भी आवार जानवर के शव का अंतिम संस्कार सही ढंग से ही करें। ...