सीतापुर, नवम्बर 11 -- सीतापुर। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर ने बैठक में कहा कि निर्माणाधीन कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूरा करें। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि सभी नगरीय निकायों में रिकॉर्ड रखे जायें। सभी अधिशाषी अधिकारी प्रत्येक सप्ताह कम से कम तीन वार्ड का अवश्य निरीक्षण करें। सुबह और शाम को निरीक्षण अवश्य करें। जिलाधिकारी ने कहा कि समय से भुगतान सुनिश्चित किया जाये। सामुदायिक शौचालयों में स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए नियमित रूप से संचालन किया जाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...