हाजीपुर, अक्टूबर 12 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। नगर पंचायत जंदाहा के कार्यपालक पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ किए गए अमर्यादित व्यवहार मामले में दर्ज प्राथमिकी में की गई कार्रवाई से अवगत कराने की मांग कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा थानाध्यक्ष जंदाहा को पत्र भेज कर की गई है। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा इसकी प्रतिलिपि जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महुआ को सूचनार्थ प्रेषित की गई है। मालूम हो कि विगत 30 जुलाई को जंदाहा थाना में कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार दास ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें बताया गया था कि 26 जुलाई को दिन के लगभग 2 बजे जब वह अपने कर्मियों के साथ नगर पंचायत जंदाहा के वार्ड संख्या आठ स्थित सर्वोदय मैदान में नाला तथा सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रहे थे। उसी दौरान स्थानीय कन्हैया कुमार द्वारा कार्...