संतकबीरनगर, दिसम्बर 19 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। नगर पंचायत धर्मसिंहवा के सभासद एक बार फिर दो गुट में बंट गए हैं। एक गुट के सभासदों ने गुरुवार को जिलाधिकारी से मिलकर ईओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए हटाने की मांग की है। सभासदों का एक गुट नगर पंचायत में ही रहा। नगर पंचायत धर्मसिंहवा के सभासद किरन, रामशंकर दूबे, हाजरा खातून, राजेन्द्र, मोमिना वसी अहमद आदि लोगों ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में ईओ आशुतोष ओझा पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा सभासदों को नगर पंचायत में भर्ती किए आउटसोर्सिंग के कार्मचारी के विवरण के साथ नगर पंचायत में केन्द्रीय वित्त और राज्य वित्त की धनराशि के साथ अन्य धनराशियों का कोई भी विवरण नहीं दिया जाता है। साथ ही साथ बोर्ड की बैठक में भी कोई भी जानकारी दी जाती है। सभासदों ने जिलाधिकारी से ईओ हटाने की भी मांग की है।...