फरीदाबाद, अक्टूबर 31 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-8 स्थित ईएसआई अस्पताल में मरीजों को एमआरआई और सिटी स्क्रैन की सुविधा के लिए अभी और इंतजार करना होगा। विभाग द्वारा पहले लगाए गए दो टेंडर में किसी ठेकेठार ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस कारण योजना अधर में लटक गई है।मरीजों को एमआरआई के लिए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, जिससे मरीज काफी परेशान है। सेक्टर-8 स्थित ईएसआई अस्पताल से जिले की करीब 13 ईएसआई डिस्पेंसरी जुड़ी हैं। इन डिस्पेंसरियों में दिमागी बीमारी, हड्डियों में दर्द सहित न्यूरो की बीमारी संबंधी अनेक मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। डिस्पेंसरियों और अस्पताल में सिटी और एमआरआई की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीजों को एनआईटी 3 स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जाता है। यहां मरीजों का पहले से इतना भार...