हाथरस, जुलाई 12 -- ईएमटी ने महिला मरीज को प्राथमिक उपचार दें, सुरक्षित कराया भर्ती -हाइपरटेंशन एवं शुगर के मरीज को 108 एंबुलेंस के ईएमटी ने दिया प्राथमिक उपचार हाथरस। सरकार द्वारा संचालित 108 एंबुलेंस सेवा समय पर पहुंचकर मरीजों की जान बचाने के लिए 24 घंटे तत्पर है। एंबुलेंस में तैनात प्रशिक्षित ईएमटी रास्ते में मरीज का बीपी, पल्स समेत अन्य शरीर की स्थिति की जानकारी कर विभागीय चिकित्सकों से सुझाव लेकर मरीज को प्राथमिक उपचार देते हुए सुरक्षित अस्पताल पहुंचा रहे हैं। ऐसे में ही गुरुवार को शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल से अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ के रेफर की गई निर्मला गौतम निवासी शहर के मोहल्ला रमनपुर ईएमटी द्वारा प्राथमिक उपचार देकर सुरक्षित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। बागला संयुक्त जिला अस्पताल से चिकित्सक द्वारा निर्मला गौत...