बुलंदशहर, जून 6 -- विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रमुख धर्म प्रसार सुनील सोलंकी ने बताया कि जिले में कुछ स्थानों पर बांग्लादेशी बिना किसी वैध दस्तावेज के रह रहे हैं। आरोप लगाया कि जिले में काफी ईंट भट्ठों और फैक्ट्री में ऐसे मजदूर काम कर रहे हैं। इन पर कोई स्थानीय पहचान पत्र भी नहीं है। ऐसे में एसएसपी बुलंदशहर दिनेश कुमार सिंह को शिकायत देकर मांग की गई है कि मजदूरों का सत्यापन किया जाए। बाहरी मजदूरों को उनके देश भेजा जाए। पिछले कुछ दिनों में मथुरा समेत अन्य जनपदों में भी इस तरह के मजदूर पकड़े गए थे। एसएसपी बुलंदशहर ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...