गाज़ियाबाद, दिसम्बर 26 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। गोविंदपुरम क्षेत्र में रहने वाले ईंट भट्ठा संचालक ने लेबर ठेकेदार पर साढ़े पांच लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। तगादा करने पर आरोपी धमकी देने लगा तो पीड़ित ने कविनगर थाने में शिकायत की। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। गोविंदपुरम आई-ब्लॉक में रहने वाले धनवीर सिंह का कहना है कि वह पाइप लाइन भिक्कनपुर में ईंट भट्ठा चलाते हैं। मुजफ्फरनगर के सिसौली निवासी कामिल ठेकेदार उनके यहां पिछले तीन वर्षों से लेबर सप्लाई, सरसों की तूड़ी और लकड़ी का बुरादा उपलब्ध कराने का कार्य करता था। उसके साथ मईनुद्दीन नाम का व्यक्ति भी ठेकेदारी में जुड़ा हुआ था। धनवीर सिंह के मुताबिक नौ दिसंबर 2024 को कामिल ठेकेदार उनके घर पहुंचा और भट्ठे के काम के लिए 1.20 लाख रुपये की पेशगी लेकर चला गया। इसके बाद 19 दिसंबर ...