हाथरस, दिसम्बर 20 -- ईंट भट्टों पर काम करने वाले तमाम श्रामिकों के बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते है। अब ऐसे बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए डीएम के स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं। शुक्रवार को डीएम ने ईंट भट्टों पर काम करने वाले श्राामिकों से संवाद कर उनका हालचाल जाना। वहीं उनके बच्चों को शिक्षा मिल सके। बच्चों का आंगनबाड़ी व प्राथमिक विद्यालयों में पंजीकरण सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अलीगढ़-आगरा हाईवे स्थित लहरा एवं सासनी क्षेत्र में संचालित ईंट भट्टों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने भट्टा संचालकों से श्रमिकों के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा श्रमिकों से संवाद कर जानकारी कि वह मूलतः कहा के निवासी है। इसके अलावा उन्होने श्रमिकों से 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो की दवा ...