बक्सर, दिसम्बर 26 -- पेज चार पर फ्लायर --- कमाई रूपसागर पंचायत के मुखिया सह ईंट व्यवसायी की इस पहल की हो रही है चर्चा 10 एकड़ जमीन पर ईंट पथाई के साथ हर साल 40 क्विंटल सरसों का उत्पादन फोटो संख्या- 14, कैप्सन- नावानगर में किसान ईंट भट्ठा पर लगी सरसों की फसल को दिखाते मुखिया बृज कुमार सिंह। नावानगर, एक संवाददाता। आम के आम और गुठली के दाम वाली कहावत को नावानगर प्रखंड की रुपसागर पंचायत के मुखिया सह ईंट व्यवसायी बृज कुमार सिंह पूरी तरह चरितार्थ कर रहे हैं। ईंट-भट्ठा के कारोबार से जुड़े मुखिया ईंट निर्माण के लिए रखी हुई मिट्टी पर सरसों उगाते हैं। फिर सीजन में उसी मिट्टी की पथाई कर ईंटों का निर्माण कराते हैं। इस तरह वे ईंट पथाई के लिए रखी गई मिट्टी से दोहरा लाभ उठा रहे हैं। मुखिया की यह पहल इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। करीब 10 एकड़ जमीन ...