संतकबीरनगर, सितम्बर 15 -- संतकबीरनगर। जिला ईंट निर्माता समिति की बैठक 18 सितंबर गुरुवार को दिन में 1 बजे से लक्ष्मी होटल में होगी। यह जानकारी जिलाध्यक्ष रवि उदय पाल ने दी। बैठक में जीएसटी पर विचार होगा। जिसमें बिक्री कर उप आयुक्त और सहायक आयुक्त भी शामिल रहेंगे। कोयला पर बढ़ी हुई जीएसटी पर चर्चा होगी। आगामी समय में प्रदूषण विभाग से होने वाली समस्याओं पर विचार होगा। इसके अलावा जनपद की अन्य समस्याओं पर विचार होगा। सभी भट्ठा मालिक बैठक में शामिल होकर संगठन को मजबूत करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...