अमरोहा, जुलाई 18 -- ईंटों से भरी ट्राली के पहिए के नीचे कुचलकर मामा की मौत हो गई जबकि भांजा गंभीर घायल हो गया। दोनों लोग बाइक से बैंक में रुपये जमा करने के जा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लिया गया है। जानकारी के अनुसार रहरा थाना क्षेत्र के गांव खरखोदा निवासी महकार सिंह गुरुवार दोपहर अपने 55 वर्षीय मामा रणवीर उर्फ रापट सिंह पुत्र इकबाल सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर नगर के गजरौला तिराहे पर जिला सहकारी बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे। बाईपास मार्ग पर संभल अड्डे के पास उनकी बाइक को एक डीसीएम ने टक्कर मार दी। मामा-भांजे दोनों बाइक से गिर गए। इस बीच दोनों पास से गुजर रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे आ गए। रणवीर ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के पहिए के नीचे कुचल गए, जिससे...