फिरोजाबाद, सितम्बर 18 -- नगला सिंघी के रसूलाबाद निवासी 18 वर्षीय युवक की उस समय मौत हो गई जब ईंटों से भरे टैक्टर ट्रोला ने उसकी बाइक को रौंद डाला। आक्रोशित ग्रामीणों ने रसूलाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया। जिसे पुलिस ने काफी देर बाद खुलवाया। पूरन सिंह पुत्र हरिशचंद्र निवासी रसूलाबाद बाग बुधवार की सुबह बाइक से अपने भाई बंटू को ठार हीरा सिंह स्थित टेंट हाउस पर छोड़कर वापस घर लौट रहा था। वह जैसे ही रसूलाबाद स्थित राशन की दुकान के सामने पहुंचा तभी सामने से आ रहे ईंटों से भरे ट्रैक्टर ट्रोला से जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। हादसे में पूरन सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी। आक्रोशित परिजनों ने युवक के शव सडक पर रखते हुए जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची थाना नगला सिंघी पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया। बाद में एसडीएम अंकित वर्मा, तहसीलदार राखी शर्मा व सीओ अम्बरीश...