मुजफ्फर नगर, जनवरी 14 -- नेशनल हाईवे पर ईटों से भरें ट्रेक्टर-ट्राली में पीछे से तेज गति से आ रही कार के चालक ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। जिससे कार सवार दिल्ली के एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो घायल हो गए। दिल्ली के गांव डानसा थाना जाफरपुर निवासी 30 वर्षीय रवि पुत्र रामवीर सिंह अपने दो साथियों संदीप पुत्र चन्द्रहास निवासी गांव मीतरा थाना बाबनी हरिदास दिल्ली व मोहित पुत्र नसीब सिंह निवासी गांव भैसरू खुर्द थाना सांपला जनपद रोहतक हरियाणा के साथ बुधवार सुबह साढे 11 बजे के लगभग अपनी कार से दिल्ली से हरिद्वार घूमने जा रहे थे। जैसे ही ये लोग हाईवे पर भारत मेडिकल कालेज के पास पहुंचे तो तेज गति से होने के कारण अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया और ईटों से भरी ट्रेक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी। इससे कार सवार तीनों युवक गम्भीर घायल हो गए। कार ...