नई दिल्ली, जुलाई 24 -- भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने एक और नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। कंपनी की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV फ्रोंक्स (Fronx) ने लॉन्च के सिर्फ 25 महीनों में ही 1 लाख यूनिट एक्सपोर्ट का आंकड़ा पार कर लिया है, जिससे यह भारत से इतनी तेजी से निर्यात होने वाली सबसे तेज SUV बन गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- टोयोटा भी लाई अपनी इलेक्ट्रिक SUV, मारुति ई-विटारा के प्लेटफॉर्म पर तैयारदुनियाभर में पसंद की जा रही मारुति फ्रोंक्स मारुति फ्रोंक्स (Fronx) को अप्रैल 2023 में भारत में लॉन्च किया गया था और उसी साल इसके एक्सपोर्ट की शुरुआत भी हो गई। आज ये SUV 80 से ज्यादा देशों में बेची जा रही है, जिनमें लैटिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और जापान जैसे मार्केट्स भी शामिल...