नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- मारुति की ऑल न्यू विक्टोरिस SUV ने बिक्री में झंडे गाड़ना शुरू कर दिए हैं। दरअसल, लॉन्च के दूसरे महीने ही इसने देश की कई पॉपुलर SUVs को पीछे छोड़ दिया। पिछले महीने यानी अक्टूबर में इसकी 13,496 यूनिट बिकीं। इस शानदार सेल्स आंकड़े के साथ इसने किआ सोनेट, महिंद्रा XUV 3XO, मारुति सुजुकी ब्रेजा, महिंद्रा थार, हुंडई वेन्यू, टोयोटा हाइराइडर, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, महिंद्रा XUV700 और किआ सेल्टोस को पीछे छोड़ दिया। बता दें कि विक्टोरिस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपए है। इस कार को भारत NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। मारुति विक्टोरिस का इंजन और माइलेजविक्टोरिस को 6 वैरिएंट LXi, VXi, ZXi, ZXi(O), ZXi+ और ZXi+ (O) में लॉन्च किया है। इसमें 3 इंजन ऑप्शन मिलेंगे। इसमें पहला 103hp पा...