नई दिल्ली, जून 1 -- कोल इंडिया (Coal India Ltd) की सब्सिडियरी कंपनी भारत कुकिंग कोल लिमिटेड का आईपीओ जल्द ही दस्तक दे सकता है। कोल इंडिया ने अपनी सहयोगी कंपनी बीसीसीएल (BCCL IPO) के लिए डीआरएचपी (DRHP) सेबी के पास फाइल कर दिया है। इससे पहले कोल इंडिया की ही सहयोगी कंपनी CMPDI) ने आईपीओ के लिए आवदेन किया था। बता दें, जब भी किसी कंपनी को आईपीओ लाना होता है तो उसे सबसे पहले सेबी के पास आवदेन करना होता है। इस अपडेट के सामने के आने के बाद सोमवार को कोल इंडिया के शेयरों पर सबका फोकस रहेगा। शुक्रवार को नवरत्न कंपनी के शेयर 397.25 रुपये के लेवल पर बीएसई में बंद हुए थे। यह भी पढ़ें- 5 टुकड़ों में बंटने जा रहा यह स्टॉक, रिकॉर्ड डेट 5 जून से पहले, आपका है दांव?कैसा होगा आईपीओ यह प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फार सेल पर आधारित होगा। कोल इंडिया की ...