नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- एक्साटो टेक्नोलॉजीज के आईपीओ पर लोग टूट पड़े हैं। एक्साटो टेक्नोलॉजीज के आईपीओ पर पहले ही दिन 57 गुना से ज्यादा दांव लग गया है। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 2 दिसंबर तक खुला रहेगा। एक्साटो टेक्नोलॉजीज के शेयर ग्रे मार्केट में भी दहाड़ रहे हैं। कंपनी के शेयर अभी से ग्रे मार्केट में 93 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं। एक्साटो टेक्नोलॉजीज की शुरुआत साल 2016 में हुई है। कंपनी टेक्नोलॉजी आधारित सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है, जो कि कस्टमर इंगेजमेंट और ऑपरेशनल इफीशिएंसी को बढ़ाते हैं। 140 रुपये शेयर का दाम, 131 रुपये पहुंच गया GMPएक्साटो टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में शेयर का दाम 140 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 131 रुपये या 93.57 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं। मौजूदा ...