नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- नवंबर 2025 में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने भारतीय कार बाजार में एक बार फिर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई। कंपनी कुल 30,085 यूनिट्स की बिक्री के साथ ओवरऑल सेल्स चार्ट में 5वें स्थान पर रही और 7.2% मार्केट शेयर हासिल किया। इस दौरान टोयोटा ने 19% सालाना (YoY) ग्रोथ दर्ज की। हालांकि, मंथ-ऑन-मंथ (MoM) आधार पर बिक्री में 25% की गिरावट देखने को मिली, जो फेस्टिव सीजन के बाद आमतौर पर देखने को मिलती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति भारत में ही बनाएगी पार्ट-बैटरी, EV को लेकर लोगों का डर ऐसे खत्म करेगी कंपइनोवा (Innova) बनी टोयोटा की सबसे बड़ी ताकत टोयोटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार इनोवा (Innova) रेंज (हायक्रॉस + क्रिस्टा) रही। नवंबर 2025 में इसकी 9,295 यूनिट्स बिकीं,...