नई दिल्ली, अगस्त 5 -- भारत में जब भी आरामदायक, भरोसेमंद और फैमिली फ्रेंडली कार की बात आती है, तो सबसे पहले नाम टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) का आता है। साल 2005 में लॉन्च हुई इस MPV ने अब अपनी 20वीं वर्षगांठ पूरी कर ली है और इसी के साथ 12 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री का ऐतिहासिक आंकड़ा भी पार कर लिया है। चाहे फैमिली हो या टैक्सी सर्विस, इनोवा (Innova) हर किसी की पहली पसंद बनी रही है और इसके पीछे कई ठोस वजहें हैं। यह भी पढ़ें- मार्केट में 2 नई कॉम्पैक्ट SUV के साथ एंट्री करने जा रही मारुति और महिंद्राकैसे बनी इनोवा देश की नंबर-1 MPV? टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) को भारत में पहली बार 2005 में लॉन्च किया गया था। इसकी सॉलिड बिल्ड क्वॉलिटी, लंबे सफर में आरामदायक राइड और बेहतरीन भरोसेमंद इंजन ने इसे लोगों के दिलों में खास जगह दिलाई। फिर 2016 ...