नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- मारुति की 5-स्टार सेफ्टी वाली सेडान डिजायर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, कंपनी अपनी पॉपुलर सेडान डिजायर पर सितंबर, 2025 में अधिकतम 25,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इस ऑफर में 10,000 रुपये का कंज्यूमर डिस्काउंट के अलावा 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं डिजायर के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी है डिजाइन अगर एक्सटीरियर की बात करें तो मारुति सुजुकी डिजायर में ग्राहकों को एक बड़ा फ्रंट ग्रिल, स्लिक एलइडी डीआरएल, एलइडी टेल लैंप और नया 15-इंच का डुअल टोन अलॉय व्हील मिलता है।धांसू फीचर्स से लैस है कार कार में 9-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर और क्रूज कं...