नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- सब टीवी के सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने एक नया माइलस्टोन हासिल किया है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने 4500 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं। इस सीरियल का नाम कई बार अलग-अलग विवादों को लेकर चर्चा में आ चुका है। विवादों के बीच भी इस शो ने अपने साढ़े चार हजार एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके को शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने सीरियल के किरदारों के साथ मनाया।असित मोदी ने शेयर कीं तस्वीरें तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने 11 सितंबर पर 4500 एपिसोड्स पूरे किए हैं। असित मोदी ने टीम के साथ इस खास मौके को मनाया। असित मोदी ने जश्न की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए असित मोदी ने कैप्शन लिखा- एक बीज से शुरू हुआ सपना आज हज़ारों मुस्कुराहटों का बागीचा बन चुका है। पहले दिन से जुड़े साथियों, हमारी मेहनती ट...