नई दिल्ली, अगस्त 24 -- IPO News Updates: इस हफ्ते कई कंपनियों के आईपीओ ओपन रहे हैं। इसमें दो मेनबोर्ड आईपीओ है। वहीं, 8 कंपनियों के एसएमई सेगमेंट में आईपीओ खुल रहा है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इन कंपनियों के विषय में ...मेनबोर्ड आईपीओ1- Anlon Healthcare IPO कंपनी के आईपीओ का साइज 26 अगस्त को खुल रहा है। निवेशकों के पास 29 अगस्त तक आईपीओ पर दांव लगाने का मौका रहेगा। इस कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 86 रुपये से 91 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड है। कंपनी ने 164 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से रिटेल निवेशकों को 14,104 रुपये का दांव लगाना होगा।2- विक्रम इंजीनियरिंग आईपीओ (Vikran Engineering IPO) यह आईपीओ 26 अगस्त को ओपन होगा। मेनबोर्ड आईपीओ 29 अगस्त तक खुला रहेगा। आईपीओ का प्राइस बैंड 92 रुपये से 97 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। वही...