नई दिल्ली, अगस्त 31 -- IPO News Updates: इस हफ्ते 8 कंपनियों के आईपीओ ओपन हो रहे हैं। इस लिस्ट में 7 एसएमई सेगमेंट की कंपनियां हैं। वहीं, 1 कंपनी मेनबोर्ड आईपीओ है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इन कंपनियों के विषय में ...1- Amanta Healthcare IPO कंपनी के आईपीओ का साइज 126 करोड़ रुपये का है। कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। यह आईपीओ 1 सितंबर 2025 को खुल जाएगा। कंपनी का आईपीओ 3 सितंबर तक ओपन रहेगा। Amanta Healthcare IPO एक मेनबोर्ड आईपीओ है। इसका प्राइस बैंड 120 रुपये से 126 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 119 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह निवेशकों को 14994 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में 25 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। यह भी पढ़ें- 379 गुना सब्सक्राइब हुआ यह सस्...