मुरादाबाद, दिसम्बर 31 -- मुरादाबाद। सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों के अकाल जैसी स्थिति है, लेकिन, मरीजों को सामान्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं का लाभ दिलाने के लिए काफी समय से एमबीबीएस डिग्रीधारकों को नियुक्ति करने की जो कवायद चल रही है उस पर वर्ष 2026 में लगभग विराम लग जाएगा। इस साल एमबीबीएस डिग्रीधारकों की खाली पड़ीं सभी सीटें भर जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग एमबीबीएस डिग्रीधारक चिकित्सक भर्ती करने के लिए पिछले दो साल से अभ्यर्थियों का वॉक इन इंटरव्यू करा रहा है। वर्ष 2025 में इसके माध्यम से 52 एमबीबीएस डिग्रीधारक चिकित्सकों की भर्ती की गई। अक्तूबर में चिकित्सकों के 51 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिसके माध्यम से 39 चिकित्सक सरकारी अस्पतालों के लिए नियुक्त हुए, लेकिन, इनमें से चार चिकित्सकों ने नौकरी ज्वाइन नहीं की। ...