सहरसा, दिसम्बर 21 -- सहरसा, नगर संवाददाता। इस साल भी सहरसा में राज्य सरकार द्वारा घोषित सरकारी मेडिकल कालेज और अस्पताल का नर्मिाण कार्य शुरू नहीं हो सका है। राज्य सरकार ने वर्ष 2023 में कैबिनेट की बैठक में सहरसा में सरकारी मेडिकल कालेज एंड अस्पताल की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की थी।बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए नये चिकत्सिा महावद्यिालय एवं अस्पताल के नर्मिाण की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की थी।वर्ष 2023 में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान गाधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सहरसा में नये मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के नर्मिाण की घोषणा किया था।मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के नर्मिाण की घोषणा होने के बाद होली और दिवाली मनायी गयी थी।वर्ष 2025 के मई महीने में बिहार कैबिनेट द्वारा मेडिकल कॉलेज नर...