ढाका, जून 6 -- Bangladesh Elections: पड़ोसी देश बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने देश में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है लेकिन इसमें उन्होंने बड़ा खेल कर दिया है। बांग्लादेश के सेना प्रमुख और कई राजनीतिक दल जहां इसी साल और जल्द से जल्द चुनाव कराने का दबाव बना रहे थे वहीं यूनुस ने जिन तारीखों का ऐलान किया है, उसके मुताबिक अगले साल अप्रैल में चुनाव कराए जाएंगे। उन्होंने बकरीद से पहले शुक्रवार को राष्ट्रीय टेलीविजन पर देश के नाम एक संबोधन में कहा, "मैं देश के नागरिकों के सामने यह घोषणा कर रहा हूं कि चुनाव अप्रैल 2026 के पहले पखवाड़े में किसी भी दिन होंगे।"   इसके साथ ही 84 वर्षीय नोबेल पुरस्कार विजेता यूनुस ने कहा, "चुनाव आयोग आपको उचित समय पर चुनावों के लिए विस्तृत रोडमैप उपलब्ध कराएगा।" उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव...