नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- हाल ही में शेयर बाजार में आई कंपनी वीवर्क इंडिया एक बार फिर से सुर्खियों में है। ऐसा इसलिए क्योंकि शेयरों पर रिसर्च करने वाली बड़ी ब्रोकरेज कंपनियां इसके शेयरों को लेकर बहुत सकारात्मक हैं। उनका मानना है कि इसके शेयरों की कीमत में मौजूदा स्तर से 48% तक का उछाल आ सकता है। यह उत्साह तब है, जब कंपनी का शेयर अपने आईपीओ मूल्य से अभी भी नीचे चल रहा है। आज भी इसमें गिरवट है और सुबह 616.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।ICICI Securities का लक्ष्य 914 रुपये ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने वीवर्क इंडिया के शेयरों पर 'खरीद' (Buy) की सलाह दी है और इसका लक्ष्य मूल्य 914 रुपये तय किया है। शुक्रवार को शेयर का भाव 618.85 रुपये था, यानी इसमें 48% की बढ़त की संभावना है। कंपनी ने इस फैसले के पीछे दो मुख्य कारण बताए हैं... 1. भारत में 'फ्ल...