नई दिल्ली, जून 3 -- शेयर बाजार में ट्रांसरेल लाइटिंग कंपनी के शेयरों पर आज सबकी नजर है। ऐसा इसलिए, क्योंकि कल कंपनी ने बताया कि उसे देश और विदेश में कुल 534 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। कंपनी के प्रमुख श्री रंदीप नरंग ने कहा कि नए वित्तीय साल (2026) की शुरुआत ही ऑर्डरों की बारिश से हुई है। ये ज्यादातर ऑर्डर बिजली के तारों और ट्रांसफॉर्मर जैसे उनके मुख्य कारोबार से जुड़े हैं। उन्होंने खास तौर पर बताया कि इनमें से एक ऑर्डर अफ्रीका में सबस्टेशन बनाने का है, जो कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। अब तक कंपनी को इस साल कुल 1,600 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के ऑर्डर मिल चुके हैं।कंपनी की बढ़ती ताकत इसी साल की शुरुआत में कंपनी ने सीएनबीसी-टीवी18 को बताया था कि ऑर्डरों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वे जल्द ही एक नया कारखाना लगाने की योजना ...