नई दिल्ली, जनवरी 14 -- बीते कुछ महीनों से बेबी और किड्स प्रोडक्ट्स रिटेलर FirstCry की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर बिकवाली मोड में हैं। सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को इस कंपनी के शेयर ने इंट्रा-डे में 257.50 रुपये के निचले स्तर को टच किया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो भी है। हालांकि, शेयर की क्लोजिंग 270 रुपये के स्तर पर हुई। अब मार्केट एक्सपर्ट्स ने भी शेयर को लेकर सुझाव दिए हैं।शेयर का टारगेट प्राइस मास्टरट्रस्ट के चीफ रिसर्च ऑफिसर रवि सिंह के मुताबिक ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर को Rs.250-260 के दायरे में सपोर्ट मिल रहा है। बिजनेस टुडे की एक खबर में उन्होंने कहा कि बेबी और किड्स सेगमेंट में कंपनी का ब्रांड मजबूत है और इस सेगमेंट में डिमांड अन्य डिस्क्रेशनरी कैटेगरी के मुकाबले अपेक्षाकृत स्थिर रहती है। रवि सिंह क...