पटना, दिसम्बर 13 -- जिले में सात ऐसे थाना क्षेत्र हैं, जहां इस साल सबसे अधिक शराब तस्कर सक्रिय रहे। इन थाना क्षेत्रों से 30 हजार लीटर से अधिक की शराब जब्त की गई। इसमें सबसे अधिक फतुहा थाने क्षेत्र में शराब जब्त की गई है। शराब की तस्करी पड़ोसी राज्यों के अलावा हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड से की गई है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो देसी की बजाय विदेशी शराब की सप्लाई अधिक हो रही है। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार इस साल फतुहा थाना क्षेत्र में 12 हजार 268 लीटर, दीदारगंज में 4761 लीटर, रूपसपुर में पांच हजार लीटर, सलीमपुर थाना क्षेत्र में तीन हजार 106 लीटर, मनेर में 2250 लीटर, बेऊर में 2304 लीटर तथा बख्तियारपुर में दो हजार लीटर विदेशी शराब की जब्ती की गई है। पुलिस की छानबीन में पता चला कि प्रदेश के अलग अलग जिलों के अलावा झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्...