लखनऊ, दिसम्बर 31 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य सरकार युवाओं को नए साल का तोहफा देते हुए 32697 पदों पर सिपाही भर्ती करने जा रही है। पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने आरक्षी नागरिक पुलिस (पुरुष/महिला), आरक्षी पीएसी/सशस्त्र पुलिस (पुरुष), पीएसी महिला बटालियन के लिए आरक्षी, आरक्षी घुड़सवार पुलिस (पुरुष), आरक्षी विशेष सुरक्षा बल (पुरुष) व बंदी रक्षक (पुरुष/महिला) भर्ती के लिए बुधवार को सूचना जारी की। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, इसकी अंतिम तिथि 30 जनवरी है। आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तथि 30 जनवरी है और शुल्क समायोजन की अंतिम तिथि 2 फरवरी है। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) कराना अनिवार्य होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद दो से तीन माह में लिखित परीक्षा कराए जाने की संभावना है। ...