चाईबासा, सितम्बर 10 -- चाईबासा, संवाददाता। इस वर्ष जिले में खरीफ फसल की रिकॉर्ड रोपनी की गई। इस वर्ष धान के रोपनी के लक्ष्य 78,790 हेक्टेयर के विरुद्ध 1,41,235 हेक्टेयर में धान सहित अन्य खरीफ फसल मकई, दलहन, तिलहन तथा मोटे अनाज की रोपनी हुई है, जो अब तक के हुए रोपनी के कार्य में सबसे अधिक है। धान की फसल के लिए निर्धारित 1,86,000 हेक्टेयर भूमि के विरुद्ध 1,74,926 हेक्टेयर भूमि पर धान की फसलों की लगाया गया। वहीं, मकई 2944 हेक्टेयर, दलहन 6145 हेक्टेयर, तेलहन 286 हेक्टेयर तथा मोटे अनाज 596 हेक्टेयर भूमि पर कर किया गया। विभाग के सहायक कृषि पदाधिकारी पंचानन साहू ने बताया कि अभी दलहन और तेलहन फसलों के कवरेज क्षेत्र बढ़ाने की उम्मीद है। यदि एक सप्ताह तक बारिश नहीं होती है तो कृषक दलहन और तिलहन की बुवाई कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...