मिर्जापुर, दिसम्बर 27 -- चुनार। नगर के रामबाग स्थित सुरभि शोध संस्थान के संस्थापक सूर्यकांत जालान ने दो दिवसीय देशज दिवस के संबंध में कहा कि देशज दिवस इस बार आठ दिवसीय है। 27 दिसंबर को नगर में प्रभात फेरी व 28 दिसंबर को सुरभि शोध संस्थान से संचालित राधा कृष्ण बनवासी छात्रावास में रहने वाले छात्र छात्राएं नृत्य व संगीत के साथ विभिन्न झांकी निकाली जाएगी। वनवासी समाज के सुदृढ़ विकास के लिए संस्थान उच्च स्तरीय विश्वविद्यालय की स्थापना, जन जातीय युवा संसद जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करने का प्रयास कर रहा है। बनवासी समाज के सुदृढ़ एवं विकास के लिए उच्च स्तरीय विश्वविद्यालय की स्थापना हो जिससे वनवासी समाज देश के विकास में मुख्य पृष्ठ पर आए। संस्थान की ओर से बनवासी समाज के लिए ऑडिटोरियम में लघु भारत की झलकियां दिखाई जाए, जनजातीय समाज में जागरूकता फ...