नई दिल्ली, जनवरी 1 -- साल 2025 स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ। भारत में अपने 25 साल पूरे करने के मौके पर स्कोडा ने अब तक की सबसे बेहतरीन सालाना बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने 2025 में कुल 72,665 कारें बेचीं, जो 2024 की 35,166 यूनिट्स के मुकाबले 107 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी है। यह उपलब्धि 2001 में भारत में एंट्री के बाद स्कोडा का सबसे सफल साल बन गया। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति के स्टॉक में फिर खड़ी रह गई ये कार, दिसंबर में एक भी ग्राहक नहीं मिलामजबूत रणनीति बनी सफलता की चाबी स्कोडा की इस शानदार ग्रोथ के पीछे कंपनी की साफ और फोकस्ड रणनीति रही। ब्रांड ने तीन अहम स्तंभों रिलिवेंस (प्रासंगिकता), डिफरेंशिएशन (अलग पहचान) और ट्रस्ट (भरोसा) पर काम किया। इसके साथ ही बेहतर प्रोडक्ट प...