नई दिल्ली, अगस्त 24 -- रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel Corporation of India Ltd) को एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। कंपनी को यह वर्क ऑर्डर राजस्थान से मिला है। इसकी जानकारी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने 24 अगस्त, दिन रविवार को एक्सचेंज को दिया है।13.16 करोड़ रुपये का मिला है काम कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि RailTel Corporation of India Ltd को लेकर राजस्थान के राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम से एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। कंपनी को 13.16 करोड़ रुपये का काम मिला है। बता दें, कंपनी यह वर्क ऑर्डर 23 अगस्त को अवार्ड हुआ है। यह भी पढ़ें- 5 कंपनियां इस हफ्ते ट्रेड करेंगी एक्स-बोनस, लिस्ट में HDFC Bank भीशेयर बाजार में रेलटेल कॉरपोरेशन का प्रदर्शन कैसा? बीएसई में रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को मा...