नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- Titagarh Rail Systems Share Price: रेलवे सेक्टर की कंपनी टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड को मुंबई मेट्रो लाइन से कई बड़े प्रोजेक्ट मिले हैं। कंपनी को कुल 2481 करोड़ रुपये का काम मिला है। जिसकी जानकारी टीटागढ़ ने एक्सचेंज के साथ शुक्रवार को दी। कंपनी ने बताया है कि उन्हें मुंबई मेट्रो लाइन 5 प्रोजेक्ट तहत यह काम मिला है। इस वर्क ऑर्डर के तहत टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड को डिजाइन, मैन्युफैक्चर, सप्लाई, इंस्टॉलेशन और कमिशनिंग का काम मिला है।कहां से कहां तक मिला है काम कंपनी ने बताया है कि 2481 करोड़ रुपये का ऑर्डर दोनों चरणों को कवर करेगा। पहले चरण में कापुर से धमंकर नाका तक और दूसरा चरण धमंकरनाक से काल्याण एपीएमसी तक है। इस वर्क ऑर्डर में कंपनी को ट्रेन कंट्रोल सिस्टम्स, टेलीकम्युनिकेशंस, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स, रोलिं...