नई दिल्ली, जनवरी 15 -- ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन है। राशिचक्र में मौजूद इन राशियों का स्वभाव और सोच एक-दूसरे से काफी अलग होती है। साथ ही इनकी जिंदगी के हर एक पहलु भी अलग-अलग होते हैं। मेष से लेकर मीन तक कुल 12 राशियां होती हैं और हर किसी का अपना-अपना स्वामी ग्रह होता है। इन राशियों पर सबसे ज्यादा प्रभाव इनके स्वामी ग्रह का ही होता है। शास्त्र के अनुसार जिस भी राशि में चंद्रमा और सूर्य राशि का प्रभाव होता है, उन्हें सबसे मुख्य माना जाता है। इन्हीं राशियों के ही आधार पर लोगों की राशिफल का आंकलन किया जाता है। आज बात करेंगे उस राशि की जिस पर सूर्य ग्रह की कृपा सबसे ज्यादा होती है।इस राशि पर है सूर्य की कृपा दरअसल सूर्य सभी ग्रहों में सबसे बड़ा होता है और इसकी छायादृष्टि से किसी का भी बेड़ापार हो जाता है। ज्योतिषीय गणना के आध...