गांधी नगर, अक्टूबर 7 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के लाखों सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी देते हुए उनके महंगाई भत्ते (डीए) में वृद्धि को मंजूरी दे दी है और उसे केंद्र सरकार के मानकों के अनुरूप कर दिया है। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई से प्रभावी होगी तथा इसका फायदा छठवें और सातवें वेतन आयोग के तहत लाभ प्राप्त कर रहे राज्य सरकार के करीब साढ़े नौ लाख कर्मचारियों को मिलेगा, जिनमें वर्तमान के साथ-साथ रिटायर्ड कर्मचारी भी शामिल हैं। राज्य सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, इस बढ़ोतरी के अनुसार सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत वेतन प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। जबकि छठे वेतन आयोग के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर रहे राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। गुजर...